पुरखास मे कबड्डी धुरधंरों ने दिखाया दम, मटका दौड़ में सावित्री भिवानी व बुजुर्ग दौड़ में सूरत आगे
मटका दौड़ में प्रथम रही सावित्री भिवानी को पुरस्कृत करते विधायक देवेंद्र कादियान।
गन्नौर। पुरखास गांव में स्व. चौ. राजकुमार उर्फ काला पहलवान व स्व. चौ. सुरेंद्र पहलवान की याद में आयोजित दो दिवसीय नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का रविवार को दादा गाजीमर्द ग्राउंड में समापन हुआ। टूर्नामेंट में 60 किलोग्राम वर्ग में आसपास और दूर-दराज से करीब 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में पुरखास सी टीम विजेता रही, जबकि चिढ़ाना टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट में आयोजित मटका दौड़ में सावित्री भिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 60 वर्ष से ऊपर की दौड़ में सूरत सिंह पुरखास विजेता रहे। इसके अलावा, टूर्नामेंट के दौरान ओपन कबड्डी मैच देर शाम तक चले।

मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा इस तरह के टूर्नामेंट से न केवल खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है, बल्कि युवाओं में प्रतिस्पर्धा और अनुशासन की भावना भी विकसित होती है। समापन समारोह में मुख्यातिथि मंत्री अरविंद शर्मा और गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। समारोह के दौरान आयोजकों ने उनका फूलमाला और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि पुरखास के दोनों भाई राजकुमार व सुरेंद्र पहलवान की याद में आयोजित यह टूर्नामेंट समाज में खेल संस्कृति को मजबूत करने का उत्तम प्रयास है। कादियान ने कहा, पुरखास गांव की पहचान हमेशा से ही खेलों से रही है। उन्होंने आह्वान किया, युवा नशा की लत की शिकार से बचें, खुद को पढ़ाई के साथ खेलों से जोड़ें। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार, दलबीर राठी, राममेहर राठी, विजय राठी, जोगेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।
