December 8, 2025

सोनीपत में शादी गए परिवार के घर से गहने चोरी

Jewellery stolen from a family's home in Sonipat after they went to a wedding

सोनीपत चोरी की वारदात के बाद खुली पड़ी अलमारी व बिखरा सामान।

सोनीपत। सोनीपत जिले के देवीपुरा में विवाह समारोह पर गए परिवार के घर से सोने-चांदी के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने मुख्य कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती जेवरात उड़ा लिए। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

देवीपुरा निवासी सोनिया ने पुलिस को बताया कि वह 2 दिसम्बर 2025 को अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए घर पर ताला लगाकर दिल्ली गई थीं। पांच दिसम्बर की दोपहर बाद जब वह घर लौटीं तो मुख्य गेट का ताला सही मिला, लेकिन अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि कमरे की अलमारी का ताला तोड़ा गया था और उसमें रखे सभी गहने गायब थे। चोरी हुए गहनों में 2 तोले का रानी हार, 1.5 तोला सोने का गले का सैट, 2 तोले का पेडल सैट, 2 जोड़ी सोने की बालियां, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 1 सोने का कड़ा, 8 चांदी के सिक्के, बच्चों के चार चांदी के कड़े और 1 सोने की अंगूठी शामिल हैं।

शिकायत मिलने पर चौकी देवीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई राधेश्याम ने महिला के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीन ऑफ क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद मामला थाना शहर गोहाना में दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने तहरीर और आवश्यक दस्तावेज जांच अधिकारी को सौंप दिए हैं और चोरों की तलाश जारी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *