January 26, 2026

महिला वित्तीय जागरूकता: ग्रामीण महिलाओं के लिए वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम में योजनाओं की जानकारी

Information about schemes in financial awareness program for rural women

सोनीपत: शहजादपुर में महिला वित्तीय जागरूकता एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम मेंे शामिल महिलाएं।

सोनीपतएसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया और हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के गांव शहजादपुर में महिला वित्तीय जागरूकता एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं परिवार और रोजगार दोनों की जिम्मेदारी निभा रही हैं। ऐसे में वित्तीय जागरूकता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि सही जानकारी से महिलाएं अपनी आय, बचत और भविष्य की योजनाओं को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकती हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

खरखौदा विकास रैली: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खरखौदा विकास रैली की प्रशासनिक तैयारियां

मुख्य वक्ता एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के मुख्य सलाहकार सूर्यकान्त शर्मा ने महिलाओं को अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना और जन-धन योजना की जानकारी दी। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से बचत और निवेश के अंतर को समझाया तथा म्यूचुअल फंड की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सही मार्गदर्शन में किया गया निवेश सुरक्षित भविष्य का आधार बन सकता है।

कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक अजय कुमार ने स्वयं सहायता समूहों और सहकारिता की भूमिका पर चर्चा की। वहीं डा. जयपाल जिन्दल ने महिलाओं को वित्तीय छल-कपट, पोंजी योजनाओं और धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने गलत योजनाओं से होने वाले नुकसान और उनसे बचाव के उपाय बताए। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला वित्त प्रबंधक विनोद कुमार ने मिशन की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

About The Author