January 26, 2026

क्रिकेट: रायपुर में आज भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टी-20, प्लेइंग-XI में बदलाव तय

India-New Zealand second T20 in Raipur today, changes in playing XI confirmed

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा और मैच रात 7:00 बजे से शुरू होगा। पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है और घरेलू मैदान पर उसका आत्मविश्वास ऊंचा है।

टीम इंडिया की स्थिति
पहले मैच में चोटिल हुए स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल का आज खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय प्लेइंग-XI में बदलाव लगभग तय है। पिच की प्रकृति को देखते हुए टीम मैनेजमेंट चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दे सकता है। रायपुर की पिच पर मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 15 और न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं। दो मैच बेनतीजा रहे और एक टाई रहा। घरेलू मैदानों पर भारत का रिकॉर्ड बेहतर है, जहां उसने 66 प्रतिशत मैचों में जीत दर्ज की है।

फॉर्म में खिलाड़ी
भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा इस सीरीज में टॉप स्कोरर हैं। पहले मैच में उन्होंने 84 रन की अहम पारी खेली थी। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए विकेट निकाले हैं। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन की तेज पारी खेली थी, जबकि जैकब डफी गेंदबाजी में सफल रहे हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
रायपुर की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित मानी जा रही है। शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन बाद में पिच धीमी हो सकती है। मौसम साफ रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमिसन, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।

About The Author