प्रशासन से परिचय शिविर में बच्चों ने सीखी शासन की प्रक्रिया
सोनीपत: अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बच्चों को प्रशासनिक बैज पहनाकर सम्मानित करते हुए।
सोनीपत, अजीत कुमार। समाधान शिविर के दौरान आयोजित प्रशासन से परिचय कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने गुरुवार को शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली का अनुभव प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को यह समझाना था कि प्रशासन किस प्रकार जनसमस्याओं के समाधान हेतु योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर लागू करता है।
कार्यक्रम में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटिण्डू और थाना कलां के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को बताया गया कि समाधान शिविर में आम नागरिक अपनी शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निपटान कैसे करवा सकते हैं। बच्चों ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को नजदीक से जाना।
विद्यार्थियों ने जेबीएम कम्पनी, एडीसी कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, सरल केन्द्र, जिला परिषद तथा सदर थाना सहित कई सरकारी संस्थानों का भ्रमण किया। वहां उन्हें प्रशासनिक ढांचे और जनसेवा की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बच्चों को प्रशासनिक बैज पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और सेवा भाव जागृत करते हैं। उन्होंने बच्चों को अच्छे नागरिक बनकर समाज की उन्नति में योगदान देने की प्रेरणा दी। अंत में अधिकारियों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन सदैव जिज्ञासु और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर देता रहेगा।
