December 8, 2025

हरियाणा में सरकारी भवनों पर अनिवार्य रूफटॉप सोलर के आदेश- सीएम सैनी

Haryana CM Saini orders mandatory rooftop solar panels on government buildings

हरियाणा में सरकारी भवनों पर अनिवार्य रूफटॉप सोलर के आदेश- सीएम सैनी।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ऊर्जा क्षेत्र की प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा करते हुए राज्य में सौर ऊर्जा विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर सरकारी भवन—स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, कार्यालय और गोदाम—पर अनिवार्य रूप से रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाया जाए, ताकि हरियाणा हरित ऊर्जा की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा सके। मुख्यमंत्री ने सिविल सचिवालय में आयोजित बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की और घर-घर रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन को तेज करने के आदेश दिए।

बैठक में योजना से जुड़े मासिक आंकड़ों की रिपोर्ट पेश की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त मॉनिटरिंग और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यभर में बड़े पैमाने पर सोलर पार्क स्थापित करने पर जोर देते हुए प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर लगे खराब और पुराने बिजली खंभों को तुरंत हटाने के निर्देश भी दिए, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा और सड़क सौंदर्य, दोनों में सुधार हो सके।

एचपीजीसीएल के चेयरमैन श्यामल मिश्रा ने बताया कि 20 नवंबर 2025 तक राज्य में 42,486 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे किए जा चुके हैं, जबकि 31 मार्च 2027 तक 2,22,000 इंस्टॉलेशन का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी बताया कि डिस्कॉम ने ‘सौर ऊर्जा प्रोत्साहन योजना’ नाम से एक नई स्कीम तैयार की है, जो सरकारी कर्मचारियों और समय पर बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को लाभ देगी। इस योजना को सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है, और लागू होने पर यह सौर ऊर्जा के प्रसार को नई गति देगी।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा अगले सात वर्षों में 24,000 मेगावाट बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, जिससे हर घर को निर्बाध बिजली मिल सके। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ऊर्जा सुरक्षा को राज्य के आर्थिक विकास से जोड़ते हुए सभी लंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों सहित ऊर्जा विभाग एवं डिस्कॉम के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *