December 8, 2025

सोनीपत में स्वचालित मौसम केंद्र स्थापना से शोध को नई दिशा

Establishment of automatic weather station in Sonipat gives new direction to research

सोनीपत स्वचालित मौसम केंद्र स्थापना के लिए चेयरमैन डा.विजयपाल नैन व माता मूर्ति देवी को समझौते की प्रति सौंपते के प्रोजेक्ट वैज्ञानिक नीतिग सिंह।

सोनीपतसोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे के सहयोग से स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में दोनों संस्थानों के बीच शनिवार को औपचारिक समझौता किया गया है। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार का स्वायत्त संस्थान है।

स्वचालित मौसम केंद्र वायु की गति और दिशा, तापमान, नमी तथा प्रति घंटा वर्षा का आंकड़ा एकत्र करता है। इन आँकड़ों के आधार पर भविष्य के मौसम का पूर्वानुमान तैयार होता है। समझौते पर पूर्ण मूर्ति कैंपस की ओर से चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन तथा संस्थान की ओर से प्रोजेक्ट निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. थारा प्रभाकरन और प्रोजेक्ट अन्वेषक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शिवसाई ने हस्ताक्षर किए।

डॉ. विजयपाल नैन ने कहा कि यह केंद्र सोनीपत के लिए ऐतिहासिक महत्व का पल है। इससे शोध और शिक्षा को नई दिशा मिलेगी, स्थानीय मौसम संबंधी आंकड़ों की सटीक उपलब्धता बढ़ेगी। शहरी क्षेत्रों के मौसम का अध्ययन सरल होगा और जलवायु परिवर्तन की स्थिति पर निगरानी रखी जा सकेगी। किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के प्रति समय रहते चेतावनी देने में भी यह केंद्र सहायक होगा। उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान की भरपाई में स्वचालित मौसम केंद्र से प्राप्त विवरण अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मौसम पूर्वानुमान की सटीकता बढ़ाने के लिए संस्थान द्वारा व्यापक रणनीति अपनाई जा रही है। देश में संख्यात्मक मॉडलों के साथ-साथ मौसम और जलवायु पूर्वानुमान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग भी हो रहा है।

स्वचालित मौसम केंद्र की स्थापना की जानकारी मिलते ही पूर्ण मूर्ति कैंपस के विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव, प्रबंध निदेशक, कोषाध्यक्ष और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *