December 7, 2025

गन्नौर मार्केट कमेटी के अंतर्गत आठ सड़कें बनाने की स्वीकृत की गई हैं: बडौली

Eight roads have been approved for construction under the Ganaur Market Committee: Badauli

सोनीपत: हवन यज्ञ करते हुए पंडित मोहन लाल कौशिक, चेयरमैन निशांत छौक्कर वाइस चेयरमैन योगेश कौशिक।

सोनीपतगन्नौर अनाज मंडी में नवनिर्वाचित मार्केट कमेटी के पदग्रहण समारोह से पहले विधिवत हवन-यज्ञ रविवार को आयोजित किया गया, कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने चेयरमैन निशांत छौक्कर, वाइस चेयरमैन योगेश कौशिक सहित सभी 17 सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसान-हितैषी नीतियों को धरातल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब इन युवा प्रतिनिधियों पर है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई टीम किसानों और आढ़तियों के बीच मजबूत सेतु बनेगी।

प्रदेश अध्यक्ष बडौली ने बताया कि पदभार संभालते ही गन्नौर मार्केट कमेटी क्षेत्र की आठ महत्वपूर्ण सड़कों को पास कराया गया है। यह कार्यशैली साफ दर्शाती है कि नई कमेटी किसानों की सुविधा बढ़ाने के लिए तत्पर है। उन्होंने मंडी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने तथा किसानों की हर समस्या को प्राथमिकता से हल करने का आह्वान किया।

इसके बाद चेयरमैन निशांत छौक्कर ने कहा कि वर्तमान में 8 एकड़ में संचालित गन्नौर अनाज मंडी को 40–50 एकड़ तक विस्तारित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए शहर के समीप नई जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही मंडी की सड़कों, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और मजदूरों के कल्याण से जुड़ी जरूरतों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।

Eight roads have been approved for construction under the Ganaur Market Committee: Badauli
सोनीपत: हवन यज्ञ करते हुए पंडित मोहन लाल कौशिक, चेयरमैन निशांत छौक्कर वाइस चेयरमैन योगेश कौशिक।

वाइस चेयरमैन योगेश कौशिक ने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य, सही तौल और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। मजदूरों की मजदूरी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाएगी। उन्होंने युवाओं को आधुनिक खेती-मशरूम, ड्रैगन फ्रूट, बेबी कॉर्न, ब्रोकली, लिली-गेंदा जैसे फूलों-की ओर प्रेरित करने के लिए गांव-गांव में सेमिनार व कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा के पीठाधाीश्वर राजेश स्वरुप महाराज ने आशीर्वाद दिया, सूरज शास्त्री व सोमबीर शास्त्री हवन यज्ञ करवाया। सेठपाल छौक्कर के नेतृत्व दो सौ माटर साइकिलों के लिए शोभायात्रा निकाली गई जिसमें शहर के लोगों को आभिनंदन स्वीकार किया।  कार्यक्रम में भाजपा सोनीपत जिला अध्यक्ष अशोक भरद्वाज और भाजपा जिला महामंत्री नीरज कुमार ठरू ने उपस्थित किसानों और आढ़तियों ने आशा जताई कि नई टीम गन्नौर मंडी को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *