January 26, 2026

कम्पनी में चोरी और ट्रैक्टर चोरी मामले में आठ आरोपी गिरफ्तार

Eight accused arrested in company theft and tractor theft case

सोनीपत चोरी मामले में गिरफ्तार आठ युवक।

सोनीपत। जिले में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने बुधवार को कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। पहला मामला थाना बरोदा क्षेत्र का है, जहां कम्पनी से सामान चोरी होने की सूचना पर पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा। शिकायतकर्ता बाबन प्रसाद, निवासी शहापुर बिहार, जो रुखी रेलवे स्टेशन स्थित टैयल्स कम्पनी में प्रबन्धक के रूप में कार्यरत है, ने बताया कि 1 दिसम्बर को सुबह कम्पनी पहुंचा तो पता चला कि रात में मोटरें, पंखे, जैक, काँटा तथा अन्य लोहे का सामान चोरी कर लिया गया। उसने कम्पनी के गार्ड पर्यवेक्षक पर भी संदेह जाहिर किया। शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग दर्ज किया गया। जांच के दौरान थाना बरोदा पुलिस टीम ने लाठ और भैसवान खुर्द क्षेत्र के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

दूसरी घटना थाना सदर गोहाना क्षेत्र की है। 15 नवम्बर को गांव ज्वाहरा निवासी राजपाल ने शिकायत दी कि उसने 14 नवम्बर की रात अपना ट्रैक्टर घर के बाहर गली में खड़ा किया था, जो गायब मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय ट्रैक्टर चोरी कर लिया। इस पर भारतीय न्याय संहिता के अनुसार मामला दर्ज किया गया। क्राइम यूनिट गोहाना ने कार्रवाई करते हुए आर्य नगर, बजाना कलां और भाटोल खरकड़ा क्षेत्र के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ आदेशानुसार उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की।

About The Author