डंकी रूट रैकेट पर ED का बड़ा शिकंजा: करोड़ों नकद, सोना-चांदी जब्त; दिल्ली-पंजाब में छापे
प्रवर्तन निदेशालय।
नई दिल्ली। डंकी रूट के जरिए भारत से युवाओं को अवैध रूप से अमेरिका भेजने वाले नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को ईडी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान एजेंसी ने 4 करोड़ रुपये से अधिक नकद, करीब 300 किलो चांदी और 6 किलो सोने के बिस्किट जब्त किए। जांच में सामने आया है कि ट्रैवल एजेंटों और उनके सहयोगियों ने भोले-भाले युवाओं को कानूनी तरीके से अमेरिका भेजने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूली। बाद में इन्हें खतरनाक और अवैध रास्तों से अमेरिका में घुसाया गया। हाल ही में अमेरिका से भारतीय नागरिकों को जबरन वापस भेजे जाने के बाद इस पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसा गया है।
दिल्ली-पंजाब-हरियाणा में एक साथ छापे
ईडी ने गुरुवार को दिल्ली, पंजाब के जालंधर और हरियाणा के पानीपत में एक साथ छापेमारी की। अधिकारियों के मुताबिक, ये ठिकाने ट्रैवल एजेंटों और उनके करीबियों से जुड़े थे, जो डंकी रूट के जरिए लोगों को विदेश भेजने के धंधे में शामिल थे।
ट्रैवल एजेंट से करोड़ों की बरामदगी
दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट के यहां से 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए। इसके अलावा कई मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए, जिनमें आपत्तिजनक चैट और लेन-देन से जुड़े सबूत मिले हैं।
प्रॉपर्टी के कागज रखे जाते थे गिरवी
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी एजेंट अवैध रूप से अमेरिका भेजे जाने वाले लोगों से उनकी जमीन और मकान के कागजात गिरवी रखते थे। यह कागजात कमीशन और बाकी रकम की गारंटी के तौर पर इस्तेमाल किए जाते थे।
अमेरिका से भारतीयों की वापसी के बाद तेज हुई जांच
ईडी की यह कार्रवाई उन एफआईआर पर आधारित है, जो फरवरी 2025 में अमेरिका द्वारा 330 भारतीय नागरिकों को सैन्य विमानों से भारत भेजे जाने के बाद दर्ज की गई थीं। ईडी का कहना है कि पीड़ितों को दक्षिण अमेरिकी देशों के रास्ते खतरनाक सफर पर भेजा गया, जहां उनसे मारपीट, जबरन वसूली और गैरकानूनी काम कराए गए। एजेंसी पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
