December 8, 2025

नशा-मुक्त हरियाणा हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जागरूकता रैली

District Legal Services Authority's awareness rally for drug-free Haryana

सोनीपत: नशा-मुक्त हरियाणा मिशन के तहत एंटी-ड्रग जागरूकता एवं रोकथाम रैली निकालते हुए।

सोनीपतहरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत ने नशा-मुक्त हरियाणा मिशन के तहत एंटी-ड्रग जागरूकता एवं रोकथाम रैली का आयोजन किया। रैली जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर केन्द्र से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए छोटू राम चौक तक निकाली गई।

रैली का आयोजन डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सोनीपत के सहयोग से किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने नशा छोड़ो-जीवन जोड़ो, नशीले पदार्थों का उन्मूलन हमारी जिम्मेदारी, और एक कदम नशा-मुक्ति की ओर जैसे नारों के माध्यम से राहगीरों व नागरिकों को नशा-निवारण का संदेश दिया। रैली को मुख्य विधिक सहायता प्रतिरक्षा वकील, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनीपत द्वारा हरी झंडी दिखाकर आरम्भ किया गया।

कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता अरुण कुमार शर्मा ने उपस्थित छात्रों और आमजन को संबोधित करते हुए नशे के दुष्प्रभाव, परिवार और समाज पर इसके दुष्परिणाम तथा नशा-निवारण के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। साथ ही नालसा और हालसा की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निःशुल्क पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय तीन लाख से कम है, वे भी निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यालय एडीआर केंद्र, जिला न्यायालय परिसर में स्थित है, जहाँ प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क कानूनी सलाह दी जाती है। जो व्यक्ति कार्यालय नहीं आ सकते, वे हेल्पलाइन नंबर 0130-2220057 और नालसा हेल्पलाइन 15100 पर संपर्क कर कानूनी परामर्श ले सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनीपत ने नागरिकों से अपील की कि वे नशे के विरुद्ध अभियान का हिस्सा बनकर एक सुरक्षित, स्वस्थ और नशा-मुक्त हरियाणा के निर्माण में सहयोग करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *