January 26, 2026

सोनीपत: नॉर्थ जोन लॉन टेनिस चैंपियनशिप की दिल्ली विश्वविद्यालय ने ट्रॉफी जीती

Delhi University won the North Zone Lawn Tennis Championship trophy.

सोनीपत: स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति अशोक कुमार कांस्य पदक विजेता टीम के साथ।

सोनीपत, अजीत कुमार। विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में 7 से 11 जनवरी 2026 तक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, राई में आयोजित नॉर्थ जोन अंतर-विश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरुष चैंपियनशिप 2025–26 का सफल समापन हुआ। प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र की प्रमुख विश्वविद्यालय टीमों ने भाग लिया और खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का प्रदर्शन किया।

तीसरे स्थान के मुकाबले में मेज़बान स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, राई ने बेनेट विश्वविद्यालय को 3–0 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस मुकाबले में अरंत्य और हर्ष मलिक ने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज की, जबकि युगल मुकाबले में अरंत्य और हर्ष की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।

फाइनल मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय ने पंजाब विश्वविद्यालय को 3–1 से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहले एकल मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय के भाव्य ने पंजाब विश्वविद्यालय के यशस्वी को सीधे सेटों में पराजित किया। दूसरे एकल में पंजाब विश्वविद्यालय के रियान ने कड़े संघर्ष के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के मयंक को मात दी। इसके बाद युगल मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय की जोड़ी मयंक और जय ने जीत दर्ज की। निर्णायक रिवर्स एकल मुकाबले में जय ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए रियान को पराजित कर दिल्ली विश्वविद्यालय की खिताबी जीत सुनिश्चित की।

प्रतियोगिता के दौरान भारतीय विश्वविद्यालय संघ के पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. शमशेर सिंह उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से उन्हें स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। समापन समारोह में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति अशोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करती हैं तथा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

About The Author