लाल किला ब्लास्ट के बाद दिल्ली हाई अलर्ट पर, रेलवे-मेट्रो-एयरपोर्ट यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी
दिल्ली मेट्रो।
दिल्ली मेट्रो।
नई दिल्ली, अजीत कुमार। लाल किले ब्लास्ट के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। बढ़ते खतरे के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा जांच में सख़्ती को देखते हुए अब रेलवे, मेट्रो और एयरपोर्ट पर यात्रियों को समय से पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त मिलिंद दुंबरे के अनुसार, रेलवे यात्रियों को अपनी ट्रेन के तय समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है। वहीं, मेट्रो यात्रियों को 20 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरपोर्ट पर उड़ान से तीन घंटे पहले पहुंचना जरूरी रहेगा।
पुलिस का कहना है कि यह एडवाइजरी सुरक्षा जांच को सुचारू रूप से पूरा करने, भीड़भाड़ से बचने और यात्रियों की समय पर बोर्डिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वाहनों की सघन चेकिंग और यात्रियों के सामान की एक्स-रे स्कैनिंग को भी और सख्त किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां राजधानी में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रख रही हैं। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे धैर्य और सहयोग बनाए रखें तथा यात्रा के दौरान अतिरिक्त समय का प्रावधान रखें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ये कदम एहतियाती हैं, जिनका उद्देश्य राजधानी में किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।