सिनेमा: ‘ओ रोमियो’ ट्रेलर लॉन्च में देर बनी विवाद की वजह, नाराज होकर इवेंट छोड़ गए नाना पाटेकर
‘ओ रोमियो’ ट्रेलर लॉन्च में देर बनी विवाद की वजह, नाराज होकर इवेंट छोड़ गए नाना पाटेकर।
मुंबई। बुधवार को शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ओ रोमियो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उस वक्त अजीब स्थिति बन गई, जब सीनियर एक्टर नाना पाटेकर नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर चले गए। यह इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होना था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को शामिल होना था। नाना पाटेकर समय के बेहद पाबंद माने जाते हैं और वे तय समय पर इवेंट स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन लीड एक्टर्स शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी काफी देर तक वहां नहीं पहुंचे।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर ने करीब एक घंटे तक इवेंट शुरू होने का इंतजार किया। जब इतने लंबे समय बाद भी मुख्य कलाकार नहीं पहुंचे तो वे नाराज हो गए और बिना किसी औपचारिकता के कार्यक्रम स्थल से निकल गए। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें फिल्म की टीम उन्हें रोकने की कोशिश करती नजर आ रही है। वीडियो में नाना पाटेकर बार-बार अपनी घड़ी दिखाते हुए समय की अहमियत समझाते दिखाई दे रहे हैं।
इवेंट के दौरान फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने नाना पाटेकर की नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर का अंदाज बिल्कुल उनके स्वभाव जैसा है। विशाल भारद्वाज ने बताया कि उनकी नाना के साथ 27 साल की दोस्ती है और यह पहली बार है जब वे साथ में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नाना का इस तरह उठकर चले जाना उनका सिग्नेचर स्टाइल है और इसी वजह से वे खास हैं। निर्देशक ने साफ किया कि उन्हें नाना के जाने का बुरा नहीं लगा, क्योंकि वे उन्हें अच्छी तरह समझते हैं।
गौरतलब है कि ओ रोमियो 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च से पहले हुआ यह घटनाक्रम अब फिल्म को लेकर चर्चा का एक बड़ा कारण बन गया है।
