November 9, 2025

तीन गोली मार कर क्रिकेट कोच रामकरण शर्मा की हत्या

Cricket coach Ramkaran Sharma shot dead with three bullets

सोनीपत घर पर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस इनसेट में रामकरण शर्मा।

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत के गन्नौर में सोमवार देर रात क्रिकेट कोच और रणजी प्लेयर रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे दिल्ली विजिलेंस डायरेक्टर पद से 2020 में रिटायर हुए थे। वारदात उस समय हुई जब रामकरण अपनी पत्नी, पार्षद पुत्रवधू सोनिया शर्मा और परिवार के साथ कार से शादी में जा रहे थे। जैन गली से निकलकर सिविल अस्पताल के पास पहुंचते ही नगरपालिका पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन सुनील उर्फ लंबू ने कार रुकवाई और रामकरण पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं और हमला करके भाग गया।

परिवार के मुताबिक, गोली लगते ही सभी घबरा गए। आसपास के लोग दौड़े, घायल रामकरण को गन्नौर उपमंडल अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख मुरथल रोड के निजी अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज दौरान मौत हो गई। मंगलवार को संस्कार हुआ। शव पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल में करवाया गया है।

रामकरण ने 1985-86 में रणजी ट्रॉफी खेली, दिल्ली में कोचिंग दी। कपिल देव, चेतन शर्मा के साथ खेले और वीरेंद्र सहवाग को कोचिंग दी। परिवार में दो बेटे अरविंद-अमित, बेटी। हत्या का आरोप सुनील लंबू पर लगा है। हत्या से एक दिन पहले लंबू ने डायल-112 पर रामकरण से जान का खतरा बताया था। लेकिन शाम को हत्या कर दी। पुलिस जांच में पुरानी रंजिश सामने आई है 2022 नगर पालिका चुनाव में लंबू चेयरमैन पद हारे, पत्नी-भाई पार्षद उम्मीदवार हारे। रामकरण की पुत्रवधु सोनिया 527 वोटों से जीतीं। चुनाव के बाद लंबू सोशल मीडिया पर वार्ड समस्याएं उजागर करता रहा। सोमवार को व्हाट्सएप ग्रुप में रामकरण ने लंबू से समस्या सीधे बताने को कहा तो तकरार बढ़ती गई।

बेटे अरविंद बोले, लंबू नशे में रहता है, धमकाता है। सोमवार की रात को कार में पूरा परिवार था, सब बाल-बाल बचे। पुलिस ने एफएसएल टीम भेजी, खाली कारतूस बरामद। आसपास पूछताछ की है। एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि प्राथमिक जांच में चुनावी रंजिश लग रही है, लेकर तीन टीम में गठित कर दी है, जिसमें सीआईए और दो थाना की टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम खानपुर मेडिकल में करवाया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *