January 25, 2026

हरियाणा रोडवेस जीएम संजय: सोनीपत में बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं सहित तैयार होंगे

Bus stands in Sonipat will be ready with modern facilities: GM Sanjay

सोनीपत: रोडवेज के जीएम संजय कुमार जानकारी देते हुए।

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले में सार्वजनिक परिवहन ढांचे को आधुनिक और सुविधाजनक बनाने के लिए बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। गन्नौर और सोनीपत में नए बस स्टैंड का निर्माण तेजी से शुरू होने वाला है, जबकि खरखौदा के पुराने बस स्टैंड का नवीनीकरण भी स्वीकृत हो चुका है।

रोडवेज के जीएम संजय कुमार ने बताया रोडवेज विभाग यात्रियों की बढ़ती संख्या और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बस अड्डों को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने की योजना पर काम कर रहा है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहरों की यातायात व्यवस्था सुचारू होगी।

गन्नौर का पुराना बस स्टैंड तकनीकी निरीक्षण के बाद कंडम घोषित किया गया। इसे डिस्मेंटल कर पूरी तरह प्लेन कर दिया गया है। अब नए बस स्टैंड का लेआउट तैयार किया जा रहा है। निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य जल्द शुरू होगा।

गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी प्रस्तावित है। भविष्य में यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए गन्नौर बस स्टैंड को डबल स्टोरी और हाईटेक बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसमें विशेष पार्किंग, आधुनिक सीसीटीवी कैमरे और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी।

खरखौदा बस स्टैंड भी जर्जर पाया गया था। पीडब्ल्यूडी विभाग ने तकनीकी आधार पर निरीक्षण किया और 29 लाख रुपए का बजट नवीनीकरण के लिए जारी किया गया। मरम्मत में टॉयलेट ब्लॉक, छत और क्षतिग्रस्त प्लास्टर की रिपेयरिंग शामिल होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य आवश्यक सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी, जिससे बस स्टैंड सुरक्षित और उपयोगी बने।

सोनीपत शहर के लिए नया बस स्टैंड जाट जोशी क्षेत्र में 9.33 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित है। प्रारंभिक लेआउट डिम्स कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है। जीएम और कंपनी प्रतिनिधियों की बैठक के बाद फाइनल लेआउट तैयार किया जाएगा। नए बस अड्डे में विशाल प्रतीक्षालय, विश्राम कक्ष, आधुनिक शौचालय, टिकट काउंटर, प्रशासनिक सुविधाएं और कॉमर्शियल स्पेस होंगे। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था और इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। वर्तमान ताऊ देवीलाल चौक के बस अड्डे पर जाम और जलभराव की समस्या रहती है। नया बस अड्डा शुरू होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी और जिले से अन्य राज्यों व दूरस्थ क्षेत्रों के लिए सीधी बस सेवाओं का विस्तार संभव होगा।

About The Author