January 25, 2026

बीएसएनएल: उपभोक्तओं के लिए बीएसएनएल के आकर्षक आफर : अखिलेश

BSNL has attractive offers for its consumers: Akhilesh

उपभोक्तओं के लिए बीएसएनएल के आकर्षक आफर : अखिलेश

गन्नौर, अजीत कुमार। बीएसएनएल एसडीईओ अखिलेश कुमार ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड ने एफटीटीएच इंटरनेट क्षेत्र में हर गांव तक अपनी पहुंच सुनिश्चित की है। नए साल में आम जनता के लिए बीएसएनएल कुछ आकर्षक प्लान लाया है जिसमें 399 प्लस जीएसटी में 50 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3300 जीबी डाटा मिलेगा और जो उपभोक्ता मनोरंजन के प्लेटफार्म यूज करना चाहते हैं और जिनकी डाटा यूजेस ज्यादा है उनके लिए भी आकर्षक प्लान 799 प्लस जीएसटी है, जिसमें 200 एमबीपीएस स्पीड, सभी ओटीटी, जिओ हाटस्टार, सोनीलिव आदि उपलब्ध होंगे।

About The Author