January 26, 2026

सोनीपत: वासी पक्षियों के संरक्षण को लेकर जागरूकता जरूरी: श्यो प्रसाद

Awareness is necessary regarding conservation of resident birds Shyo Prasad

वासी पक्षियों के संरक्षण को लेकर जागरूकता जरूरी: श्यो प्रसाद।

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले के गांव नसीरपुर चोलका में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड, पंचकूला की ओर से जैव विविधता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएमसी चेयरमैन राकेश कुमार ने की, जबकि जिला समन्वयक श्यो प्रसाद ने मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रवासी पक्षी प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं और उनके महत्व व संरक्षण को लेकर समाज में जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है।

श्यो प्रसाद ने बताया कि सर्दियों की शुरुआत होते ही दुनिया भर से 100 से अधिक प्रजातियों के प्रवासी पक्षी भोजन और सुरक्षित आवास की तलाश में भारत आते हैं। ये पक्षी नदियों, समुद्रों और पर्वतों को पार करते हुए हजारों किलोमीटर की कठिन यात्रा तय करते हैं और मौसम बदलने पर वापस अपने मूल स्थानों की ओर लौट जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद आश्चर्यजनक है कि इतने लंबे सफर के बावजूद ये पक्षी अपने पुराने रास्तों और ठिकानों को पहचान लेते हैं।

उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर समझाया कि धरती का चुंबकीय क्षेत्र पक्षियों को दिशा पहचानने में मदद करता है। प्रवासी पक्षियों में यह क्षमता जन्मजात होती है, जो इंसानों के लिए कंपास या जीपीएस की तरह काम करती है। मौसम में बदलाव को महसूस कर ये पक्षी तय करते हैं कि कब और किस दिशा में उड़ान भरनी है। उड़ान के दौरान उनका एक सीध में उड़ना उनकी अद्भुत नेविगेशन क्षमता को दर्शाता है।

श्यो प्रसाद ने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनें और उनके आवास व भोजन स्रोतों को नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में प्रवासी पक्षियों की अहम भूमिका है और इनके सामने मौजूद खतरों को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सहयोग की जरूरत है। कार्यक्रम में बीएमसी सदस्य जय सिंह, नीता देवी, मुकेश, संजीव, श्याम लाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author