सोनीपत: 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी आशा वर्कर
आनलाइन कार्य का दबाव बनाए जाने का विरोध करती आशा वर्कर।
गन्नौर, अजीत कुमार। सीएचसी गन्नौर में आशा वर्कर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आनलाइन कार्य का दबाव बनाए जाने का कड़ा विरोध किया गया। बैठक के बाद आशा वर्कर्स ने प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आनलाइन काम तुरंत बंद करने की मांग की। आशा वर्कर्स की प्रधान मीना ने कहा कि आशाएं वालंटियर के रूप में फील्ड आधारित कार्य करती हैं। गर्भवती महिलाओं की पहचान, प्रसव तक देखभाल, जच्चा-बच्चा सुरक्षा, टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की निगरानी और सर्वे कार्य में उनका अधिकांश समय फील्ड में ही निकल जाता है। ऐसे में आनलाइन कार्य करना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने ऑनलाइन कार्य के लिए अलग से पद सृजित करने की मांग की। आशा वर्कर्स ने तीन माह से मानदेय न मिलने पर भी नाराजगी जताई। आशाओं ने बकाया भुगतान तुरंत जारी करने की मांग की। आशा वर्कर्स ने घोषणा करी कि वे 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।
