रक्तदान महादान: धर्म अध्यात्म के साथ सामाजिक जिम्मेदारियां भी निभाएं: देवेंद्र
सोनीपत: चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर सिद्धपीठ में रक्तदान करते हुए।
सोनीपत। सोनीपत के कामी रोड स्थित चंडी मां महाकाली प्राचीन मंदिर सिद्धपीठ में 23वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रधान देवेंद्र कुच्छल ने कहा कि धर्म अध्यात्म के साथ सामाजिक जिम्मेदारियां भी निभानी है। इसीलिए दो दिवसीय वाषार्कोत्सव में रविवार को अन्नपूर्णा अष्टमी के अवसर पर प्रातः स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 270 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जबकि 80 लोगों ने रक्तदान किया। वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को सायंकाल दिव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायकों ने माता रानी के भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

संकीर्तन के दौरान मंदिर परिसर जय माता दी के जयघोष से गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने सहभागिता की। इसके पश्चात मां महाकाली की भव्य महाआरती संपन्न हुई।
