December 8, 2025

ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट उत्साह के साथ खेल विश्वविद्यालय में शुरू

All India Tennis Tournament begins with great enthusiasm at Sports University

सोनीपत: ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए।

सोनीपत। सोनीपत स्थित खेल विश्वविद्यालय और हरियाणा टेनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन टूर्नामेंट का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। शनिवार को उद्घाटन समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव प्रोफेसर अलकनंदा अशोक मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतियोगी मंच देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान दिलाने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आए उभरते खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन देने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और खेल भावना किसी भी खिलाड़ी की सबसे बड़ी पूँजी होती है। खेल निदेशक संजय सारस्वत ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के अध्यापक, कर्मचारी, प्रशिक्षक और विद्यार्थी प्रतियोगिता को सफल बनाने में निरंतर योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में देशभर के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

आयोजकों के अनुसार, मुख्य दौर के मुकाबले सोमवार से खेले जाएंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार और आईटा रैंकिंग अंक प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हैं। क्वालीफाइंग दौर में लगभग पचास खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जबकि लगभग बीस खिलाड़ी अपनी रैंक के आधार पर सीधे मुख्य दौर में शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिस्पर्धात्मक खेल संस्कृति को बढ़ावा देती है, बल्कि उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करती है। खेल विश्वविद्यालय ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की घोषणा की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *