January 26, 2026

एसीबी ने चरस तस्करी मामले में उत्तर प्रदेश का सप्लायर गिरफ्तार किया

ACB arrests Uttar Pradesh supplier in hashish smuggling case

सोनीपत: चरस तस्करी मामले में उत्तर प्रदेश का सप्लायर गिरफ्तार।

सोनीपतहरियाणा सरकार के नशा मुक्त प्रदेश संकल्प को साकार करने के लिए चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक इकाई ने 1 किलो 115 ग्राम चरस तस्करी मामले में फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के सप्लायर रसालू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

ब्यूरो के अनुसार 5 फरवरी 2025 को थाना बरोदा, सोनीपत में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उस दौरान एक वाहन से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि चरस उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से लाई गई थी। जांच के दौरान उत्तर प्रदेश निवासी साहिल और रजिया खातून को भी गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में रजिया खातून ने बताया कि चरस की आपूर्ति उसके गांव के ही रसालू से की गई थी। इसके आधार पर 23 दिसंबर 2025 को रसालू को मधुबन, करनाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में बुधवार को पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि तस्करी नेटवर्क, सप्लाई श्रृंखला, भंडारण स्थलों और वितरण के तरीकों की जानकारी जुटाई जा सके।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जनता से अपील की है कि नशा तस्करी या बिक्री से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1933, ऑनलाइन पोर्टल एनसीबी मानस या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 पर साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

About The Author