January 26, 2026

एसीबी ने एएसआई को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

ACB arrested ASI while accepting bribe of Rs 5,000

सोनीपत: एंटी करप्शन ब्यूरो फोटो।

सोनीपतसोनीपत जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैदपुर पुलिस चौकी में तैनात एक एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला सड़क हादसे से संबंधित है, जिसमें वाहन की सुपुर्दगी से जुड़ी कार्रवाई के बदले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सामने आई थी।

जानकारी के अनुसार आरोपी एएसआई विजयपाल ने पानीपत निवासी युवक से सड़क दुर्घटना के मामले में जब्त वाहन की सुपुर्दगी की कार्रवाई कराने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित युवक ने इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो से संपर्क कर लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो की टीम ने पूरे मामले की गोपनीय जांच शुरू की, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।

इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार जैसे ही आरोपी एएसआई ने शिकायतकर्ता से बुधवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत ली, पहले से तैनात टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई।

गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को सैदपुर पुलिस चौकी लेकर पहुंची, जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई और दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की गई। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी द्वारा पूर्व में इस तरह की किसी अन्य गतिविधि को अंजाम तो नहीं दिया गया।

About The Author