January 26, 2026

ऑनलाइन नौकरी के नाम पर युवक से 15 लाख की ठगी

A young man was duped of Rs 15 lakh in the name of online job.

प्रतीकात्मक फोटो।

सोनीपतसोनीपत जिले में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ऑनलाइन नौकरी और बिडिंग के नाम पर एक युवक से करीब पंद्रह लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना सोनीपत में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गन्नौर क्षेत्र के गांव पुरखास निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 नवंबर 2025 को उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी का प्रस्ताव आया। टेलीग्राम पर उसकी बातचीत सोनल नाम की महिला से हुई, जिसने खुद को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की निवासी बताया।

आरोपी महिला ने बताया कि वह द रॉयल मिनट नामक कंपनी से जुड़ी है, जो यूनाइटेड किंगडम की बताई गई और सोने-चांदी के सिक्के व बार बनाकर उन्हें ऑनलाइन नीलामी के लिए प्रदर्शित करती है। पीड़ित को ऑनलाइन बिडिंग सलाहकार का काम बताया गया और कम समय में अधिक कमाई का लालच दिया गया। ठगों ने पीड़ित से एक वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया और बताया कि कंपनी की ओर से उसकी आईडी में दस हजार रुपये का सहायता फंड डाला गया है। इसके बाद बिडिंग के नाम पर बैंक खाता विवरण जोड़ने को कहा गया, ताकि मुनाफे की राशि खाते में भेजी जा सके।

इसके बाद पीड़ित को द रॉयल मिनट 8532 नामक टेलीग्राम समूह में जोड़ा गया। कुछ समय बाद बताया गया कि सहायता फंड समाप्त हो गया है और छूट का झांसा देकर आठ हजार रुपये जमा करने को कहा गया। लगातार संदेश भेजकर दबाव बनाया गया और विभिन्न टेलीग्राम खातों के माध्यम से बैंक खातों की जानकारी दी गई।

पीड़ित ने 3 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 के बीच पंजाब नेशनल बैंक खाते से अलग-अलग खातों में कुल 15 लाख 4 हजार 930 रुपये स्थानांतरित कर दिए। बाद में संपर्क बंद होने पर ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और साइबर क्राइम थाना सोनीपत में लिखित शिकायत दी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच एएसआई नवीन को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

About The Author