राई औद्योगिक क्षेत्रों में टीबी जांच हेतु व्यापक स्वास्थ्य अभियान शुरू
सोनीपत: टीबी के कैंप को लेकर बैठक लेते हुए एसडीएम सुभाष।
सोनीपत। राई ब्लॉक में टीबी मुक्त अभियान को गति देने के लिए एसडीएम सुभाष चंद्र ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यहां कार्यरत प्रवासी मजदूर लगातार मशीनों और कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य की देखभाल हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एसडीएम ने अपने कार्यालय में बढखालसा पीएचसी के एसएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में हर महीने कम से कम दस मोबाइल वैन एक्सरे मशीनों सहित भेजी जाएं, ताकि अधिक से अधिक मजदूर वर्ग की टीबी जांच हो सके। उन्होंने फैक्टरी प्रबंधन से भी अपील की कि वे टीबी प्रभावित व्यक्तियों को गोद लेने की पहल में सहयोग करें और अपने स्तर पर मजदूरों को जागरूक करें। साथ ही औद्योगिक एसोसिएशनों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य कैंपों का नियमित आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि टीबी के बारे में जागरूकता ही रोकथाम का सबसे बड़ा माध्यम है। लोगों को लक्षणों-जैसे तीन सप्ताह से अधिक खांसी, रात में पसीना आना, वजन घटना—के बारे में जानकारी दी जाए, ताकि लक्षण दिखने पर वे तुरंत अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच करवा सकें। बैठक में बढखालसा सीएचसी की एसएमओ डॉ. अनविता कौशिक ने बताया कि समय पर जांच और उपचार से रोग के प्रसार को प्रभावी रूप से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग टीबी के हर संदिग्ध मामले की जांच और उपचार के लिए पूरी तरह तैयार है। बैठक के अंत में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को टीबी रोकथाम की शपथ दिलाई गई। इस दौरान डॉ. एकता, एसटीएस अमित कुमार, पीपीएम ज्योति सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
