January 26, 2026

सोनीपत क्राइम: सोनीपत के मल्ला माजरा लूट-हत्या कांड में आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

The accused in the Malla Majra robbery-murder case in Sonipat was arrested in an encounter.

सोनीपत: अस्पताल में लूट और हत्या मामले में फरार चल मुख्य आरोपी कुबेर।

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत के मल्ला माजरा गांव में हुए लूट और हत्या मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी कुबेर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सोमवार को काबू कर लिया। एंटी गैंगस्टर यूनिट की कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार मल्ला माजरा निवासी साहिल की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी कुबेर फरार था। उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। जांच में सामने आया कि वह दोबारा किसी बड़ी आपराधिक वारदात की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस को उसके मूवमेंट को लेकर गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आधार पर एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुनीरपुर-सफियाबाद रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह मौके पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे काबू में लेकर अस्पताल पहुंचाया।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल, एक अवैध हथियार, कुछ जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व पीएसआई विवेक ने किया। एंटी गैंगस्टर यूनिट इंचार्ज अजय धनखड़ के साथ उप निरीक्षक मनदीप, विक्रांत, सहायक उप निरीक्षक अमित, हेड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल संदीप और चालक मनजीत टीम में शामिल रहे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी दिल्ली की जेजे कॉलोनी का रहने वाला कुबेर शातिर हिस्ट्रीशीटर है। उस पर दिल्ली में लूट, हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि मल्ला माजरा लूट-हत्या मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है। पुलिस बरामद सामग्री के आधार पर आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है।

About The Author