January 25, 2026

सोनीपत: कबड्डी चैंपियंस लीग का दो मुकाबलों से शुभारंभ

Sonepat: Kabaddi Champions League begins with two matches

सोनीपत: कबड्‌डी खिलाड़ी तैयारी करते हुए।

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले के राई क्षेत्र में कबड्डी चैंपियंस लीग का रविवार को शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के परिसर में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों के साथ ही लीग का औपचारिक आग़ाज़ हुआ और दर्शकों को उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धात्मक कबड्डी देखने को मिली।

उद्घाटन मुकाबले में सोनीपत स्टार्स और गुरुग्राम की टीमें आमने-सामने रही। यह मैच हरियाणा की दो मज़बूत टीमों के बीच होगा, जो सत्र की पहली जीत के साथ अपनी दावेदारी के साथ्ज्ञ उतरी। सोनीपत स्टार्स अपनी अनुशासित संरचना और सटीक रणनीति के लिए जानी जाती है, जबकि गुरुग्राम की टीम तेज़ रेड और आक्रामक खेल शैली के साथ चुनौती पेश करेगी। पहले ही मुकाबले में दर्शकों को जोश, जज़्बा और तीव्र खेल देखने को मिला।

सोनीपत स्टार्स के प्रमुख खिलाड़ी अयान लोहचब ने कहा कि उद्घाटन मुकाबले में उतरना टीम के लिए गर्व की बात है। घरेलू मैदान पर खेलने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है। वहीं गुरुग्राम के खिलाड़ी नीरज नरवाल ने इसे बड़ा मंच बताते हुए कहा कि टीम निडर खेल दिखा रही है। उद्घाटन दिन का दूसरा मुकाबला रोहतक रॉयल्स और करनाल किंग्स के बीच खेला गया। रोहतक रॉयल्स अपनी संगठित रक्षा के लिए पहचानी जाती है, जबकि करनाल किंग्स तेज़ रेड और लगातार दबाव बनाने की रणनीति अपनाई। रोहतक के खिलाड़ी विजय मलिक ने शांत रहकर योजना लागू करने की बात कही, वहीं करनाल के सुनील मलिक ने पूरे दमखम के साथ मुकाबला खेला का भरोसा जताया।

About The Author