सड़क हादसा: सोनीपत में दो सड़क हादसों में दो की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर।
सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं गन्नौर और गोहाना थाना क्षेत्रों में हुईं। पुलिस ने मामलों में लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना गन्नौर थाना क्षेत्र के गुमड़ गांव के पास हुई। संदीप गन्नौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान शिव गार्डन गुमड़ रोड पर एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल संदीप को परिजन बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार अलसुबह उनकी मौत हो गई। मामले में परिजन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना गोहाना-खानपुर कलां रोड पर रॉयल भट्टा के पास हुई। कथूरा गांव निवासी जितेंद्र मोटरसाइकिल से खानपुर कलां की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल की दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। हादसे में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दोनों घटनाओं में पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
