सोनीपत: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढाई
सोनीपत: पुलिस उपायुक्त अपराध और यातायात नरेंद्र कादियान।
सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत में गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। जिले को सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है। समारोह स्थल की किलेबंदी के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त अपराध और यातायात नरेंद्र कादियान ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं, ताकि राष्ट्रीय पर्व के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह बनाए रखी जा सके।
सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। 40 राइडर, 15 पीसीआर और 31 डायल 112 वाहन लगातार निगरानी करेंगे। जिले की सीमाओं और प्रमुख आंतरिक मार्गों पर 31 विशेष नाके लगाए गए हैं, जहां प्रत्येक वाहन की गहन जांच की जाएगी। इसके साथ ही किरायेदारों तथा होटल और धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों का विशेष सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है।
समारोह स्थल के सामने वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए मार्ग परिवर्तन लागू किए गए हैं। सोनीपत से गोहाना जाने वाले वाहन महलाना चौक से महलाना रोड, सेक्टर 23 और गांव गढ़ी ब्राह्मणान होते हुए गोहाना रोड का उपयोग करेंगे। गोहाना से सोनीपत आने वाले वाहन गोहाना रोड बाईपास से जाहरी रेलवे फ्लाईओवर और जटवाड़ा के रास्ते शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
निजी वाहनों की पार्किंग के लिए मिनी सचिवालय के सामने और जिला कारागार के बाहर स्थित मैदान में व्यवस्था की गई है। ड्रोन के संभावित खतरे को देखते हुए क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस उपायुक्त ने बताया है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
