January 26, 2026

सोनीपत: गोहाना में 87 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी: पुलिस आयुक्त

Sonipat: Gohana will be monitored by 87 CCTV cameras: Police Commissioner

सोनीपत: गोहाना में 87 सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन करते हुए पुलिस आयुक्त ममता सिंह

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले के गोहाना शहर में अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। नगर परिषद द्वारा शहर में स्थापित 87 सीसीटीवी कैमरों का पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। ये कैमरे शहर के 26 प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं, जिससे अब पुलिस की निगरानी और अधिक सशक्त हो सकेगी। इन कैमरों को पुलिस की तीसरी आंख के रूप में देखा जा रहा है, जिनके माध्यम से शहर की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

इस अवसर पर गोहाना की पुलिस उपायुक्त भारती डबास, नगर परिषद अध्यक्ष रजनी विरमानी सहित पुलिस, प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। नगर परिषद ने इस परियोजना पर लगभग 50 लाख रुपए व्यय किए हैं। शहर की निगरानी को सुचारु बनाने के लिए थाना सदर गोहाना में एक आधुनिक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहां प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अपराधियों की पहचान करना और उन तक पहुंचना अब आसान होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई मामलों को कैमरों से प्राप्त फुटेज के आधार पर सुलझाया गया है। कैमरों की मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में भय बना रहता है, जिससे अपराध नियंत्रण में सहायता मिलती है। नागरिकों की सुरक्षा नगर परिषद और पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन कैमरों से न केवल अपराध पर नियंत्रण होगा, बल्कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और भविष्य में ऑनलाइन चालान व्यवस्था लागू करने में भी सुविधा मिलेगी।

पुलिस उपायुक्त भारती डबास ने बताया कि कैमरे मुख्य बाजारों, चौराहों तथा प्रवेश और निकास मार्गों पर लगाए गए हैं। इससे पुलिस की प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी और नागरिक स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। अंत में पुलिस आयुक्त ने युवाओं से अपराध और नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए समाज और राष्ट्र के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की।

About The Author