January 26, 2026

सोनीपत: चार करोड़ सत्तर लाख से नई अनाज मंडी का कायाकल्प होगा: विधायक निखिल

The new grain market will be renovated with an investment of Rs 4.7 crore: MLA Nikhil

सोनीपत: विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए विधायक निखिल मदान।

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी के कायाकल्प की दिशा में बड़े स्तर पर विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं। विधायक निखिल मदान ने गुरुवार को चार करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से होने वाले इन कार्यों का शुभारंभ किया। इन विकास योजनाओं के पूर्ण होने से मंडी की आधारभूत सुविधाएं मजबूत होंगी और किसानों, व्यापारियों व आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।

विधायक निखिल मदान ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से नई अनाज मंडी में आवश्यक सुधार कार्य आरंभ कराए गए हैं। पूर्व में मंडी के आढ़तियों और व्यापारियों ने बैठक के दौरान शेड बदलने, सड़कों की मरम्मत व नवनिर्माण तथा मंडी की चारदीवारी कराने की मांग रखी थी। इसके बाद संबंधित विभागों से समन्वय कर निविदा प्रक्रिया पूरी करवाई गई। उन्होंने बताया कि अब मंडी में पुराने और असुरक्षित शेड को हटाकर नया शेड लगाया जा रहा है। साथ ही मंडी की जर्जर सड़कों को बिटुमिन से पुनर्निर्मित किया जा रहा है, जिससे आवागमन सुगम होगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी मंडी की चारदीवारी का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिसे आरसीसी और ईंटों से पक्का किया जा रहा है।

विधायक ने कहा कि सभी विकास कार्य आगामी फसल सीजन से पहले पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि किसानों को उपज बिक्री के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विश्वास जताया कि इन योजनाओं से मंडी की कार्यक्षमता बढ़ेगी और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन अरुण चौहान, वाइस चेयरमैन संजय वर्मा,मार्केट कमेटी सचिव जितेंद्र कुमार, मंडी प्रधान पवन गोयल, महावीर जैन, पवन बंसल, विनोद गर्ग, मुकेश गुप्ता, अनुभव, राकेश बंसल, मार्केट कमेटी कार्यकारी अभियंता प्रदीप शर्मा, उपमंडल अभियंता बिजेंद्र हुड्डा , कनिष्ठ अभियंता कर्मवीर आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author