January 26, 2026

सोनीपत: लघु सचिवालय के मुख्य प्रवेश मार्ग पर वाहन खड़े करने पर होगा चालान

Vehicles parked on the main entrance of the Mini Secretariat will be fined.

लघु सचिवालय के मुख्य प्रवेश मार्ग पर अवैध पार्किंग से वाहनों की लगी कतार।

गन्नौर, अजीत कुमार। लघु सचिवालय के मुख्य प्रवेश मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम से आमजन और कर्मचारी लगातार परेशान हैं। एंट्री का रास्ता संकरा होने के कारण यहां थोड़ी सी भी लापरवाही यातायात को पूरी तरह बाधित कर देती है। बावजूद इसके लोग प्रवेश द्वार की सड़क पर आसपास अपनी कारें खड़ी कर देते हैं, जिससे रास्ता बाधित हो जाता है। इससे न केवल आम नागरिकों को बल्कि विभिन्न कार्यालयों में आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम प्रवेश कादियान ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रवेश मार्ग पर वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ तुरंत चालान काटे जाएं, ताकि अव्यवस्था पर रोक लग सके। साथ ही एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि लघु सचिवालय की एंट्री के आसपास नो पार्किंग के बोर्ड और नो पार्किंग जुर्माने से संबंधित सूचना बोर्ड लगाए जाएं, जिससे लोगों को पहले से ही नियमों की जानकारी मिल सके। एसडीएम ने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद यदि लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि लघु सचिवालय एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक केंद्र है और यहां सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।

About The Author