January 26, 2026

सोनीपत: घने कोहरे के कारण एक के बाद एक सात वाहन टकराए

Seven vehicles collided one after the other due to dense fog.

वाहनों के टकराने से क्षतिग्रस्त हुआ केंटर। 

गन्नौर, अजीत कुमार।  जीटी रोड पर निरंकारी समागम के पास मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसों के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर यातायात सुचारू कराया। जानकारी के अनुसार सुबह दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान निरंकारी समागम के पास कई गाड़ियां टकरा गईं।  इन दुर्घटनाओं में कुल सात वाहन क्षतिग्रस्त हुए। गनीमत रही कि किसी भी हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और सभी चालक सुरक्षित रहे। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। गन्नौर थाना प्रभारी धीरज कुमार ने वाहन चालकों से घने कोहरे के दौरान सावधानी से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

About The Author