January 26, 2026

DCURST मुरथल: डीसीआरयूएसटी मुरथल के आठ विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनी में चयन

Sonepat: Eight students of DCRUST Murthal selected in prestigious company

सोनीपत: डीसीआरयूएसटी के चयनित आठ विद्यार्थियों के साथ कुलगुरु प्रकाश सिंह।

सोनीपत, अजीत कुमार। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक और तकनीकी क्षमता के आधार पर आठ विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र की कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को इंटर्नशिप पूर्ण होने के बाद छह लाख से सात लाख 50 हजार रुपये तक का वार्षिक वेतन पैकेज दिया जाएगा। इंटर्नशिप अवधि के दौरान विद्यार्थियों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह वजीफा भी मिलेगा।

विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रकाश सिंह ने सोमवार को चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ रोजगारोन्मुख बनाना भी है। उन्होंने कहा कि उद्योग से निरंतर संवाद और व्यावहारिक प्रशिक्षण के कारण विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिल रहे हैं। कुलगुरु ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सही दिशा, मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर वे न केवल स्वयं आत्मनिर्भर बनते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। विश्वविद्यालय की प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ इसी उद्देश्य से लगातार सक्रिय है।

चयनित विद्यार्थियों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से प्रिंस, रोहित, सिद्धार्थ और सोहम मंडल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से हेमंत तथा केमिकल इंजीनियरिंग से योगिता, अनुज मलिक और अश्विनी शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वास जताया कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और भविष्य में प्लेसमेंट के और बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

About The Author