सोनीपत: ढाबा संचालक सीसीटीवी रिकॉर्डिंग 30 दिन तक सुरक्षित रखें: एसीपी
सोनीपत: गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़।
सोनीपत, अजीत कुमार। थाना सिविल लाइन सोनीपत में होटल-ढाबा संचालकों, टैक्सी संगठनों और गाड़ी खरीद-बिक्री से जुड़े कारोबारियों के साथ एक गोष्ठी शुक्रवार को की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़ ने की। बैठक में क्षेत्र के होटल व ढाबा संचालक, टैक्सी चालक तथा वाहन खरीद-बिक्री करने वाले व्यापारी शामिल हुए।
गोष्ठी में सहायक पुलिस आयुक्त ने कहा कि होटल और ढाबों में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र जांचना अनिवार्य है। पहचान पत्र का विवरण रजिस्टर या निर्धारित पोर्टल पर दर्ज किया जाए। बिना पहचान पत्र के किसी व्यक्ति को ठहराना कानूनन अपराध है। इस संबंध में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।
टैक्सी संचालन और वाहन खरीद-बिक्री को लेकर सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया गया। टैक्सी चालकों से कहा गया कि अज्ञात सवारियों को लंबी दूरी पर ले जाने से पहले थाना या संबंधित चौकी में जानकारी साझा करें। गाड़ी खरीद-बिक्री करने वाले कारोबारियों को निर्देश दिए गए कि बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी वाहन का सौदा न करें, क्योंकि चोरी के वाहन अक्सर आपराधिक गतिविधियों में उपयोग किए जाते हैं।
गोष्ठी में सभी होटल, ढाबा और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें चालू हालत में रखने के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कम से कम 30 दिन तक सुरक्षित रखने को कहा गया, ताकि किसी घटना की स्थिति में साक्ष्य उपलब्ध हो सकें। अंत में पुलिस-जन सहयोग से सोनीपत को सुरक्षित रखने की अपील की गई। उपस्थित व्यापारियों ने पुलिस को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
