सोनीपत क्राइम: सोनीपत में नकली बैडमिंटन सामान पर पुलिस की कार्रवाई
AI से जनरेट तस्वीर।
सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले में नकली खेल सामग्री की बिक्री के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रेलवे रोड स्थित एक स्पोर्ट्स दुकान पर छापा मारकर वाई-वाई और योनेक्स ब्रांड की नकली बैडमिंटन वायर की बड़ी खेप बरामद की है। इस मामले में दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई ब्रांड संरक्षण एजेंसी की शिकायत और मौके पर की गई जांच के बाद की गई। एम एस ब्रांड प्रोटेक्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जांच अधिकारी अमनप्रीत ने डीसीपी अपराध शाखा, सोनीपत को शिकायत सौंपी थी। शिकायत में बताया गया कि उन्हें एम एस सनराइज स्पोर्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा वाई-वाई और योनेक्स ब्रांड के कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन के मामलों में जांच व कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया है।
शिकायत के आधार पर अमनप्रीत ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बाजार सर्वे किया। इस दौरान रेलवे रोड स्थित मलिक स्पोर्ट्स दुकान पर वाई-वाई ब्रांड की बैडमिंटन वायर बिक्री के लिए रखी पाई गई। जांच के दौरान एक बैडमिंटन वायर मूल बताकर खरीदी गई, लेकिन जांच में वह नकली पाई गई। इसके बाद पुलिस टीम ने महिला मुख्य सिपाही रविता के साथ दुकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान चार डिब्बों से वाई-वाई लोगो और योनेक्स ब्रांड की कुल 197 पीस नकली बैडमिंटन वायर बरामद की गई। दुकानदार अनुज मलिक कोई भी खरीद बिल या वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
गुरुवार को पुलिस ने 197 में से दो पीस नमूने के रूप में अलग किए और शेष सामान को जब्त कर लिया। जब्त सामग्री को सबूत के तौर पर कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नकली खेल सामग्री की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
