January 27, 2026

सोनीपत नगर निगम: सोनीपत में 22 करोड़ से तेज विकास, पार्क सीवरेज सड़कें मजबूत

Sonipat: Rapid development in Sonipat with Rs 22 crore, parks, sewerage and roads strengthened

सोनीपत: विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन विकास कार्यों को आरंभ करवाते हुए।

सोनीपत। सोनीपत नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। बुधवार को विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने विभिन्न वार्डों में लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में पार्क निर्माण, सीवरेज व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, सड़कों का नवनिर्माण और सामुदायिक भवनों का विकास शामिल है।

वार्ड नंबर 1 की ऋषि कॉलोनी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर थीम वैली पार्क का शुभारंभ किया गया। लगभग 14 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले इस पार्क पर करीब 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पार्क में वॉकिंग ट्रैक, बच्चों और बड़ों के लिए खुले व्यायाम उपकरण, झूले, वॉलीबॉल कोर्ट, हरियाली, फलदार व छायादार पौधे तथा प्रकाश व्यवस्था विकसित की जाएगी। इसका उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य और मनोरंजन की बेहतर सुविधाएं देना है। वार्ड नंबर 7 के रायपुर गांव में 3 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बनी व्यायामशाला और योगशाला का लोकार्पण किया गया। इससे लोगों को नियमित योग और व्यायाम के लिए समुचित स्थान मिलेगा।

वार्ड नंबर 16 में लगभग 6 करोड़ 53 लाख रुपये के विकास कार्य शुरू किए गए। कालुपुर गांव और बाबा कॉलोनी की सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिनी बाईपास पर सीवरेज डिस्पोजल बनाया जाएगा। यहां से दूषित जल ककरोई स्थित एसटीपी तक भेजा जाएगा। मिनी बाईपास से ककरोई एसटीपी तक नई सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। विशाल नगर और ब्रह्म नगर में भी नई सीवरेज लाइन डाली जाएगी। कालुपुर पार्क का नवीनीकरण भी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जीवन विहार विस्तार, वैक्सन कॉलोनी, तारा नगर, डबल स्टोरी, लहराडा गांव, भगत सिंह कॉलोनी और गुड मंडी क्षेत्र में गलियों और सड़कों को पक्का करने, सामुदायिक भवनों के नवीनीकरण और पुस्तकालय निर्माण के कार्यों का शुभारंभ किया गया। नगर निगम का कहना है कि इन योजनाओं से शहर की बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी और नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।

About The Author