January 26, 2026

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से ग्रामीण महिलाओं का स्वास्थ्य सुदृढ़: डाॅ रीटा शर्मा

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana strengthens the health of rural women: Dr. Rita Sharma

सोनीपत: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं का सामग्री वितरित करते हुए डा. रीटा शर्मा।

  • देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला

सोनीपतप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य में व्यापक सुधार आया है। यह बात सहकारी मंत्री डा. अरविंद शर्मा की पत्नी समाजसेवी डाॅ रीटा शर्मा ने गांव जुआं में आयोजित उज्ज्वला पंचायत के दौरान सोमवार को कही। जांगड़ा गैस एजेंसी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पात्र महिलाओं को रसोई गैस से संबंधित सामग्री सौंपते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है।

डाॅ रीटा शर्मा ने बताया कि वर्षों तक परंपरागत चूल्हों के धुएं से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता रहा। आंखों में जलन, सांस की बीमारी और दमा जैसी समस्याएं आम थीं। उज्ज्वला योजना शुरू होने के बाद इन जोखिमों में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि देशभर में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है, जिससे उन्हें स्वच्छ ईंधन उपलब्ध हुआ है।

कार्यक्रम के दौरान 21 पात्र महिलाओं को गैस कापी, चूल्हा, रेगुलेटर और सिलेंडर वितरित किए गए। डाॅ रीटा शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ने से महिलाओं का जीवन स्तर सुधरा है और समय की बचत भी हो रही है, जिसका सकारात्मक असर पूरे परिवार पर पड़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत पात्र परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार की पंडित दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना की सराहना करते हुए बताया कि इसके अंतर्गत लाखों महिलाओं को मासिक सहायता मिल रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों और महिलाओं ने योजनाओं के लाभ को साझा किया और सरकार की पहल को जनकल्याणकारी बताया। आयोजकों ने विश्वास जताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीण समाज में जागरूकता और स्वास्थ्य सुधार को नई दिशा देंगे।

इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम की क्षेत्रीय अधिकारी तिथि विश्वास, कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव सुनील लाकड़ा, सतीश जांगडा, सुनील शर्मा, विपिन गोयल, सरपंच विनोद, सरपंच सुरेंद्र, सरपंच नरेंद्र, इंद्रसिंह पांचाल, संजय छिक्कारा, प्रवीण सिंह, मुकेश सैनी, बलवान, रमेश, रणबीर आदि उपस्थित रहे।

About The Author