ई-समर्थ पोर्टल से पारदर्शिता व सुगमता बढ़ेगी: कुलगुरु सिंह
सोनीपत: डीसीआरयूएसटी के कुलगुरु प्रो. श्री प्रकाश सिंह बैठक लेते हुए।
- डीसीआरयूएसटी में ऑनलाइन अवकाश प्रणाली
सोनीपत। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल ने नए वर्ष 2026 से प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक आधुनिक एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शुक्रवार को कुलगुरु प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने घोषणा की कि 1 जनवरी से सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए अवकाश आवेदन ऑनलाइन अनिवार्य होगा।
अब सभी अवकाश संबंधी प्रक्रियाएं ई-समर्थ पोर्टल के माध्यम से संचालित होंगी। आवेदन स्वीकृत होते ही कर्मचारी को ई-मेल से तत्काल सूचना मिल जाएगी, जिससे कार्यालय के चक्कर लगाने और समय बर्बाद होने की समस्या समाप्त हो जाएगी। कर्मचारी कहीं से भी आसानी से आवेदन कर सकेंगे, क्योंकि कागजी प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो रही है।
इस प्रणाली की विशेषता है कि कर्मचारी अपने खाते में लॉगिन कर शेष अवकाश की स्थिति देख सकेंगे, जिससे पूर्ण पारदर्शिता बनी रहेगी। साथ ही, अवकाश के दौरान कार्यभार संभालने वाले कर्मचारी का नाम पोर्टल पर दर्ज होगा, जिससे कार्यालयीन कार्यों में कोई रुकावट नहीं आएगी।
कुलगुरु प्रो. सिंह ने इसे डिजिटल इंडिया एवं ई-गवर्नेंस की दिशा में मजबूत पहल बताया। सभी रिकॉर्ड डिजिटल रहने से जवाबदेही बढ़ेगी और प्रशासनिक कार्य तेज एवं सुव्यवस्थित होंगे। यह व्यवस्था कर्मचारियों की सुविधा के साथ-साथ विश्वविद्यालय की कार्यकुशलता को भी बढ़ाएगी।
शुक्रवार को कुलपति सचिवालय में ई-समर्थ पोर्टल की प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रो. एम.एन. मिश्र, प्रो. सुरेश वर्मा, प्रो. प्रवीण गर्ग, प्रो. अवधेश शर्मा, डॉ. सुमित मलिक, डॉ. जगवेंद्र सिंह, राजेंद्र मलिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
