January 26, 2026

ग्रीन हाईवे हादसा, एएसआई सीमा की मौत से पुलिस महकमे में शोक

Green Highway accident, police department mourns the death of ASI Seema

सोनीपत: दुघर्नाग्रस्त कार।

सोनीपतगोहाना-जींद ग्रीन हाईवे पर ईसापुर खेड़ी के पास सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस में तैनात एएसआई सीमा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा टोल से कुछ पहले उस समय हुआ, जब एक ट्रक गलत दिशा में पीछे की ओर आ रहा था और गोहाना की ओर से जींद जा रही इग्नस कार उससे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और एएसआई सीमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एएसआई सीमा मूल रूप से गांव मुरथल जिला सोनीपत की रहने वाली थीं। वह सोमवार सुबह अपने घर से जींद के लिए निकली थीं, जहां उनकी तैनाती जिला न्यायालय परिसर में थी। बताया गया है कि सीमा वर्ष 2002 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुई थीं और इससे पहले यमुनानगर तथा सोनीपत में भी सेवाएं दे चुकी थीं। करीब तीन-चार माह पूर्व ही उनका स्थानांतरण जींद हुआ था।

सूचना मिलने पर बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

Green Highway accident, police department mourns the death of ASI Seema
सोनीपत: दुघर्नाग्रस्त कार एसीपी राहुल देव परिजनों से मुलाकात करते हुए।

मौके पर पहुंचे एसीपी राहुल देव ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। बरोदा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है, जो गलत दिशा में वाहन पीछे कर रहा था। धुंध के कारण दृश्यता कम होने से हादसा और गंभीर हो गया। परिजनों के अनुसार एएसआई सीमा अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। परिजन अमन ने बताया कि हादसा पूरी तरह ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ। घटना के बाद गांव मुरथल में शोक की लहर है और पुलिस महकमे में भी गहरा दुख व्यक्त किया जा रहा है।

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई जारी है।

About The Author