भूतपूर्व सैनिक संगठन में मनाया गया नेवी डे, मेजर जनरल जीडी बक्शी ने शिरकत
भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी मेजर जनरल जीडी बक्शी को स्मृति चिह्न भेंट करते हुए।
गन्नौर। भूतपूर्व सैनिक संगठन गन्नौर द्वारा रविवार को बीएसटी रोड स्थित दीवान गार्डन में नेवी डे एवं संगठन की वर्षगांठ का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन के दौरान देश की जल-सीमा की सुरक्षा में भारतीय नौसेना के योगदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल जीडी बक्शी ने शिरकत की। संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश मलिक, कैप्टन रिछपाल धनखड़, कैप्टन जगदीश, हवलदार सुरेश, सूबेदार भीम सिंह, नवीन प्रताप त्यागी, आनंद प्रकाश, विजयपाल त्यागी ने जीडी बक्शी का स्वागत किया। मेजर बक्शी ने वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए उनके योगदान को देश के लिए अमूल्य बताया। मेजर जनरल जीडी बक्शी ने पाकिस्तान द्वारा की जाने वाली नापाक गतिविधियों और युद्धविराम उल्लंघनों पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि भारत की सेना किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है और देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार खड़ी है। उन्होंने युवाओं को सेना में भर्ती होने और देश सेवा की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत और सेना के गौरवशाली इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी ने आयोजन को और भी आकर्षक बनाया। समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
