January 26, 2026

सोनीपत में दो तस्कर पकड़े, स्मैक-हेरोइन सहित गिरफ्तार

Two smugglers caught in Sonipat, arrested with smack and heroin

सोनीपत: मादक पदार्थ की तसकरी के आरोप में गिरफ्तार युवक।

सोनीपत। सोनीपत पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की दो अलग-अलग घटनाओं में दो आरोपियों को नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में थाना शहर सोनीपत में मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पहली घटना में क्राइम यूनिट पश्चिम सोनीपत की टीम गश्त के दौरान गढ़ी ब्राह्मणा मोड़, महलाना रोड के पास मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सरस्वती विहार निवासी अमित स्मैक बेचने आया हुआ है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को काबू किया। तलाशी लेने पर आरोपी की जैकेट से पारदर्शी पोलोथिन में भरी स्मैक बरामद हुई। इलेक्ट्रॉनिक काटे से उसका कुल वजन 40.68 ग्राम पाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई गई। रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दूसरी घटना में क्राइम यूनिट कुंडली की टीम बहालगढ़ रोड पर गश्त के दौरान मौजूद थी कि सूचना मिली कि वेस्ट राम नगर निवासी राहुल कालूपुर चुंगी, रोहतक रोड पर हेरोइन बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसकी जैकेट से प्लास्टिक पॉलिथिन में लिपटी हेरोइन बरामद हुई। इलेक्ट्रॉनिक कांटे से उसका वजन 10.89 ग्राम पाया गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया। बाद में बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

दोनों ही मामलों में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा है और आगे की जांच जारी है।

About The Author