January 26, 2026

साईबर सेल ने 27 गुम मोबाइल बरामद कर लौटाए

Cyber ​​Cell recovered and returned 27 lost mobile phones.

सोनीपत: सहायक पुलिस आयुक्त साईबर राजदीप मोर द्वारा फोन मालिकों को लौटाते हुए।

सोनीपतसाईबर सेल सोनीपत ने नवंबर माह में विशेष अभियान चलाकर 27 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत लगभग सात लाख रुपये बताई गई है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त साईबर कुशल पाल सिंह तथा सहायक पुलिस आयुक्त साईबर राजदीप मोर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

बरामद हुए सभी मोबाइल फोन बुधवार को सहायक पुलिस आयुक्त साईबर राजदीप मोर द्वारा फोन मालिकों को लौटा दिए गए। यह बरामदगी सीईआईआर (केंद्रीय उपकरण पहचान पंजीकरण) पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं तथा संबंधित विभागीय अनुसंधान के आधार पर की गई। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर ने बताया कि साईबर सेल लगातार ऐसे मामलों में सफलता प्राप्त कर रहा है, जहां शिकायतकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज रिपोर्टों के आधार पर मोबाइल की लोकेशन का विश्लेषण किया जाता है। इसके बाद पुलिस टीमें संबंधित स्थानों पर पहुंचकर मोबाइल बरामद करती हैं। उनका कहना था कि अधिक से अधिक नागरिकों को उनका गुम मोबाइल लौटाना तथा उन्हें साईबर अपराधों के प्रति जागरूक करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम या चोरी हो जाए, तो वह तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाएं। साथ ही सीईआईआर पोर्टल पर भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करें, जिससे मोबाइल की लोकेशन पता लगाने और बरामदगी की संभावना बढ़ जाती है।

About The Author