विवाद में युवक की हत्या का मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच गिरफ्तार
सोनीपत: हत्या के मामले में गिरफ्तार पूर्व सरपंच रामनिवास गिरफ्तार
- पुलिस ने हत्यारोपित पूर्व सरपंच का सिर मुंडवाकर सड़क पर पैदल घुमाया
सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में जिम से लौट रहे युवक अजय की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी का सिर मुंडवाया हाथों में हथकड़ी लगाई और उसे सड़क पर पैदल घुमाया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, रामनिवास के कहने पर उसके साथियों ने अजय पर हमला किया था।
घटना खरखौदा के गांव पिपली की है, जहां सोमवार देर शाम अजय जिम से लौट रहा था। जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंचा, दो गाड़ियों में सवार युवकों ने लाठी-डंडों से उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को खरखौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे रोहतक के निजी अस्पताल और बाद में गुरुग्राम स्थित मेदांता में स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, कुछ महीने पहले अजय का गांव में एक प्लाट को लेकर विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है। अजय विवाहित था और उसकी एक छोटी बेटी है। पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, परिवार में मां, बड़ा भाई, भाभी और भतीजी हैं।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी रामनिवास पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश जारी है।
