मुख्यमंत्री के ओएसडी ने महाबलीदानी दादा कुशल दहिया बलिदान दिवस का न्यौता दिया
सोनीपत मुख्यमंत्री प्रतिनिधि एवं ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक न्यौता देते हुए
सोनीपत, अजीत कुमार। गन्नौर क्षेत्र के गुमड़ और अहीर माजरा गांवों में शनिवार को मुख्यमंत्री प्रतिनिधि एवं ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक ने महाबलीदानी दादा कुशल सिंह दहिया जी के 350वें बलिदान दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। यह भव्य आयोजन आगामी 14 नवम्बर को राई स्थित राजीव गांधी विश्वविद्यालय में संपन्न होगा।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन निशांत छौक्कर, मंडल अध्यक्ष सरवन कौशिक, गौरव कामरा, अजय जैन, संजय गौतम, दीपक नैन, ग्राम गुमड़ की सरपंच संजीता, पूर्व सरपंच रविंद्र पहलवान, कविता त्यागी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वीरेंद्र बड़खालसा ने संबोधित करते हुए कहा कि दादा कुशल सिंह दहिया जी की वीरता हमें प्रेरित करती है। सभी ग्रामवासी 14 नवम्बर को विश्वविद्यालय में पधारकर उनके बलिदान को नमन करें।
देवेंद्र कौशिक ने अपील की कि यह 350वां बलिदान दिवस ऐतिहासिक है। अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर देशभक्ति की इस विरासत को मजबूत बनाएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं। नेताओं ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर दादा कुशल सिंह दहिया जी की शौर्य गाथा को याद करें तथा इस आयोजन को यादगार बनाएं।
