November 8, 2025

वंदे मातरम के कार्यक्रम में गन्नौर व खरखौदा में हजारों शामिल हुए

Thousands participated in the Vande Mataram program in Gannaur and Kharkhoda.

सोनीपत विधायक पवन खरखौदा को कारूर्क्रम आयोजक सम्मानित कराते हुए

सोनीपत, अजीत कुमार। वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में उपमंडल स्तरीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। खरखौदा के प्रताप स्कूल में विधायक पवन खरखौदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान ने जैन गर्ल्स कॉलेज में आयोजित स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया।

विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा रहा है, जिसने अनगिनत देशभक्तों को प्रेरित किया। उन्होंने नागरिकों से राष्ट्रहित में निष्ठा और कर्तव्यपालन का आह्वान किया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन मुकेश सैनी, सरपंच विनोद, मंडल अध्यक्ष नरेश पाराशर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और कविताओं की प्रस्तुतियाँ देकर माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

Thousands participated in the Vande Mataram program in Gannaur and Kharkhoda.
गन्नौर के सीसीएएस जैन गर्ल्स कॉलेज में विधायक देवेंद्र कादियान का स्वागत करमे हुए डा. मनोज

गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्र की एकता, गौरव और देशभक्ति का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी। उन्होंने बताया कि यह गीत बंकिमचंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के अवसर पर लिखा था और पहली बार 1896 में रवींद्रनाथ ठाकुर ने कांग्रेस अधिवेशन में गाया था। 1950 में संविधान सभा ने इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया।

कादियान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्षभर चलने वाले वंदे मातरम स्मरणोत्सव का निर्णय युवाओं में नई ऊर्जा और राष्ट्रभावना जगाने वाला है। कार्यक्रम में एसडीएम प्रवेश कादियान, प्रधान आनंद जैन, प्राचार्य डा. मनोज सहित अनेक अधिकारी, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। दोनों स्थानों पर वंदे मातरम की गूंज से वातावरण देशभक्ति में सराबोर हो उठा और आजादी के अमर गीत की आत्मा फिर जीवंत हो गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *