नकली बैंक बनाकर करोड़ों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत: करोड़ों रुपये की ठगी के एक बड़े मामले में गिरफ्तार आरोपी।
सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत के थाना शहर गोहाना पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए पीएनएल मोर दैन बैंक नाम से फर्जी वित्तीय संस्था चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन निवासी लक्ष्मी नगर, गोहाना को पुलिस ने गहन जांच के बाद गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
मामला 25 अक्तूबर 2025 का है, जब प्रवीन निवासी सिकंदरपुर माजरा सहित कई लोगों ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्होंने पीएनएल मोर दैन बैंक (पारकोसियन निधि लिमिटेड, शाखा एससीओ-22, सेक्टर-7, गोहाना) में आरडी, एफडी और बचत खातों में धन जमा कराया था। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, लगभग 40 से 45 करोड़ रुपये की राशि बैंक में जमा थी। अवधि पूरी होने पर जब उन्होंने रकम वापसी की मांग की तो बैंक के मालिक और कर्मचारी अचानक लापता हो गए।
कुछ समय बाद बैंक का पोर्टल बंद कर दिया गया और ग्राहकों से मूल दस्तावेज मांगे गए, जिससे संदेह गहराया। शिकायतकर्ताओं को बाद में जानकारी मिली कि बैंक के संचालक संस्था को दिवालिया घोषित कर विदेश भागने की योजना बना रहे हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक पवन, राजेश, राकेश और कौशल बताए गए हैं, जिन्होंने निवेशकों को धमकी दी कि यदि उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई की तो उन्हें पैसा नहीं मिलेगा।
इस पर थाना शहर गोहाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की। उप निरीक्षक जीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी पवन को गिरफ्तार कर ठगी प्रकरण की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
