November 9, 2025

जूडो पुरुष वर्ग में दिवेश, विक्रम और अमन कुमार ने ने स्वर्ण पदक जीते

Divesh, Vikram and Aman Kumar won gold medals in Judo men's category

सोनीपत: 27वें हरियाणा राज्य खेलों के उद्घाटन अवसर पर कुलपति अशोक कुमार। 

सोनीपत, अजीत कुमार। राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा में 27वें हरियाणा राज्य खेलों का शुभारंभ मंगलवार को उत्साह और जोश के साथ हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में खेलों का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं केवल पदक जीतने का मंच नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण, टीम भावना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के साथ-साथ प्रदेश में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करते हैं।

जूडो मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल भावना का अद्भुत परिचय दिया। पुरुष वर्ग में -90 किलोग्राम में दिवेश ने स्वर्ण पदक जीता, -100 किलोग्राम में विक्रम और +100 किलोग्राम वर्ग में अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में -70 किलोग्राम में भारती, -78 किलोग्राम में शीटल तथा +78 किलोग्राम में तमन्ना ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिलों और संस्थानों का गौरव बढ़ाया।

खेल मैदान में उत्साह का माहौल देखने को मिला। खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जूडो इंचार्ज हरिओम कौशिक, रजिस्ट्रार जसविंदर सिंह, स्कूल प्राचार्य पी.के. धीमन, कोच, रेफरी, निर्णायक मंडल के सदस्य, शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सफल और अनुशासित ढंग से संपन्न किया।

यह आयोजन हरियाणा की उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने और राज्य को खेल क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने की दिशा में एक प्रेरक पहल साबित हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *