November 9, 2025

गौरक्षा और सेवा से समाज में पवित्रता आती है:विधायक निखिल मदान

Cow protection and service brings purity to society: MLA Nikhil Madaan

सोनीपत विधायक निखिल मदान गोपाष्टमी के अवसर पर जटवाड़ा गौशाला में सेवा करते हुए।

सोनीपत, अजीत कुमार। सोनीपत विधायक निखिल मदान ने गुरुवार को गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर जटवाड़ा गौशाला पहुंचकर गौ सेवा का संकल्प दोहराया। उन्होंने पूरे विधि-विधान से गौ माता की पूजा-अर्चना की, गुड़ और हरा चारा खिलाया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ गोपाष्टमी की शुभकामनाएं साझा कीं।

Cow protection and service brings purity to society: MLA Nikhil Madaan
सोनीपत विधायक निखिल मदान गोपाष्टमी के अवसर पर जटवाड़ा गौशाला में सेवा करते हुए

विधायक मदान ने कहा कि गौ माता की सेवा, संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गायों की पूजा और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु मनाया जाता है। यह पर्व हमें प्रकृति, पशु और संस्कृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का स्मरण कराता है।

उन्होंने कहा कि आज के दिन प्रत्येक नागरिक को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह गौपालन, गौसेवा और गौरक्षा में अपना योगदान देगा। मदान ने गौशाला परिसर में आयोजित भंडारा में प्रसाद वितरण किया और क्षेत्रवासियों को गोपाष्टमी की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रधान महताब सिंह खत्री, सुरेश गुप्ता, प्रवीण गोयल, पंडित अमित शौनक, महेन्दर मंगला, मनींदर, अशोक गर्ग, सुरेश खत्री, पहलवान अशोक खत्री और कुलदीप वत्स आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *