युवाओं को नशा व साइबर अपराध रोकथाम पर जागरूक किया
सोनीपत: नशा मुक्त भारत और मोबाइल उपयोग जागरूकता कार्यक्रम में अधिकारी व छात्र।
कार्यक्रम सीसीएएस जैन गर्ल्स कॉलेज, गन्नौर और हैप्पी चाइल्ड नर्सिंग कॉलेज, सोनीपत में हुआ। थाना बड़ी के निरीक्षक महेश कुमार और थाना साइबर के निरीक्षक बसंत कुमार के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव, मोबाइल और इंटरनेट के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले मानसिक नुकसान तथा साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह के दिशा-निर्देशानुसार पूर्वी जोन की पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. और पश्चिमी जोन के पुलिस उपायुक्त कुशल पाल सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को बर्बाद करता है, जबकि मोबाइल का असंतुलित उपयोग युवाओं को सामाजिक जीवन से दूर करता है। विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने, किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से बचने तथा अनुचित गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर खेल और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत में विद्यार्थियों ने नशा मुक्त, सुरक्षित और जागरूक समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
